दांतों पर सोने का खोल चढ़ाना और जिस्म को गुदवाना कैसा है ? जानिए हदीस की रौशनी में
जेवरात की हद तक औरतों को सोना इस्तेमाल करने की इजाज़त है , इसके अलावा मर्द व् औरत हर एक का हुक्म बराबर है यानि जिस तरह मर्दों के लिए सोने का इस्तेमाल मम्नू है इसी तरह औरतों के लिए भी सोना मम्नू है ( ज़ेवर से ज़ाइद ), लिहाज़ा महज़ ज़ीनत के लिए सोने का खोल चढ़ाना जाइज़ नहीं ।
चेहरा गुदवाना…
जिस्म गुदवाना एक मालौन फेल (काम) है , नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम ने जिस्म जोड़ने और गुदवाने वाली औरतों को मालौन क़रार दिया ,
”,हज़रत अबू हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु फरमाते है के रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया :
– अल्लाह तआला ने उन औरतों पे लानत की है जो बालों में बाल मिलती है या मिलाने का काम करती है और जो जिस्म गोदती या गुदवाती है ,”।
– सहीह बुखारी , 2/341
लिहाज़ा थोड़ी या पेशानी या जिस्म के किसी भी हिस्से को गुदवाना न-जाइज़ है ।
-ख्वातीन की ज़ीनत के शरई अहकाम और उनकी ससिएन्सी हिकमतें ,