चांदी का सोने के बदले उधार बेचना कैसा है ? जानिए
बरा बिन आज़िब और ज़ैद बिन अरक़म रज़ि० से किसी के बैअ सर्फ के बारे में पूछा गया तो इन दोनों में से हर एक ने दूसरे के बारे में कहा कि यह मुझसे बेहतर है इनसे पूछ लो ।
इसके बाद दोनों ने कहा कि नबी सल्लसल्लाहु अलैहि वसल्ल्म ने सोने को चांदी के बदले उधार से मना किया है ।
( बुखारी : 2180 )
( सही बुखारी सफा 611 )